India

Apr 25 2024, 17:51

गठबंधन वाले कान खोलकर सुन लें जब तक मोदी जिंदा है...आगरा में गरजे पीएम*
#pm_narendra_modi_in_agra_rallay_today_attacks_congress लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आगरा में जनता को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। कांग्रेस पर लोगों की संपत्ति की जांच के कथित प्लान का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन वाले कान खोलकर सुन लें कि जब तक मोदी जिंदा है, ऐसा कोई भी पाप करने से पहले आपको मोदी से निपटना पड़ेगा। हमारा संकल्प है, जो भ्रष्टाचारी हैं, उनकी जांच होगी, जिन्होंने गरीबों को लूटा है, वो लूट का पैसा गरीबों को वापस मिलेगा। प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन के उस आरोप का करारा जवाब दिया जिसमें संविधान खत्म करने का आरोप लगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान बनाने वाले बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करती रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा में कहा कि ‘कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो आए दिन बाबा साहेब का अपमान करती है, संविधान का अपमान करती है और सामाजिक न्याय की तो धज्जियां उड़ा देती है। इसी कांग्रेस ने कभी कर्नाटक में, कभी आंध्र प्रदेश में, कभी अपने घोषणा पत्र में बार-बार धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत। पीएम ने आगे कहा कि अब कांग्रेस ने ठान लिया है कि वो धर्म के आधार पर रिजर्वेशन लाकर रहेगी। इसके लिए कांग्रेस ने तरीका निकाला है कि 27% का ओबीसी का जो कोटा है, उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए, छीन लिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया जाए। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस का इंडी गठबंधन घोर तुष्टीकरण में डूबा है। उन्होंने जो घोषणापत्र जारी किया है उसमें शत-प्रतिशत मुस्लीम लीग की छाप है। कांग्रेस का पूरा घोषणापत्र सिर्फ वोट बैंक को मजबूत करने के लिए समर्पित है। हमारा घोषणापत्र देश को मजबूत करने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा, हमने देश में तुष्टीकरण की राजनीति देखी है, इस वजह से देश टुकड़ों में बंट गया है। इसने सच्चे और ईमानदार के हक को डूबोया है। इस वजह से मोदी तुष्टीकरण को समाप्त करने संतुष्टिकरण को ओर बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी तुष्टिकरण को समाप्त करके, संतुष्टिकरण की ओर आगे बढ़ रहा है। हमारा रास्ता तुष्टिकरण का नहीं, संतुष्टिकरण का है। सबका साथ, सबका विकास का मंत्र भी उसी का महामार्ग है। हमारा सेक्युलरिज्म भी वही है कि जो भी योजना जिसके लिए बने, बिना धर्म, जाति, भेदभाव के उसका लाभ सबको मिलना चाहिए। सच्चा सामाजिक न्याय भी यही है जब आप बिना भेदभाव, बिना अपने-पराए, बिना रिश्वतखोरी सबका हक पूरा करें।

India

Apr 25 2024, 16:14

कांग्रेस इस सीट पर कांग्रेस का रहा है दबदबा, कंगना रनौत के आने से दिलचस्प हुआ मुकाबला, जानिए मंडी सीट का सियासी समीकरण*
#election_2024_mandi_lok_sabha_constituency_history *मंडी सीट पर ठाकुर-ब्राह्मण उम्मीदवारों का है दबदबा* *ज्यादातर बार राजपूत और ब्राह्मण सांसद ही चुने गए* *ठाकुर और ब्राह्मण जाति के उम्मीदवारों पर पर लगा दांव* *मंडी में राज परिवार और स्टारडम के बीच मुकाबला* हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट चर्चा में है। इस सीट से बीजेपी ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मैदान में उतारा है। जिसने इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प कर दिया है। फिल्म अभिनेत्री और फिल्मी क्वीन कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से पहली बार सियासत में कदम रखा है। उनके सामने हिमाचल प्रदेश के शाही परिवार से संबंध रखने वाले विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश के पू्र्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं। दोनों प्रत्याशियों की वजह से मंडी सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। हिमाचल की चार लोकसभा सीटों में से मंडी सीट पर हर किसी की नजर है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलती है। इस लोकसभा सीट पर 1951 से अब तक 17 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं जिसमें से 11 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है जबकि 5 बार ये सीट बीजेपी के पास गई है। मंडी लोकसभा सीट हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों में से एक है। 12 लाख मतदाताओं की आबादी वाले इस जिले में 17 विधानसभा क्षेत्र हैं। ये सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है, लेकिन 2014 और 2019 में मोदी लहर में ये सीट बीजेपी के पाले में गई थी। मंडी लोकसभा सीट में राजपूत वोटरों की संख्या सबसे अधिक है। इस सीट पर राजपूत और ब्राह्मण नेताओं का दबदबा रहा है। पहले लोकसभा चुनाव में एससी उम्मीदवार के रूप में गोपी राम की जीत को छोड़ दें तो अब तक हर सांसद राजपूत या ब्राह्मण रहा है। कुछ मौके ऐसे भी आए जब दो राजपूत चेहरे आमने-सामने थे। 6 जिलों में फैले मंडी संसदीय क्षेत्र में अभी तक दोनों ही दलों ने ठाकुर और ब्राह्मण जाति के उम्मीदवारों पर ही दांव लगाया है। कंगना रनौत भी राजपूत बिरादरी से आती है। बीजेपी ने जातिय समिकरण को साधने के कंगना को मैदान में उतारा है। हालांकि, यहां पर अनुसूचित जाति के मतदाता काफी अधिक है। लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस और भाजपा द्वारा मंडी संसदीय क्षेत्र से ब्राह्मण या ठाकुर जाति के लोगों को ही चुनावी मैदान में उतारा जाता है। मंडी संसदीय क्षेत्र में अगर कुल मतदाताओं की बात करें तो यहां पर 13 लाख 59 हजार मतदाता है। जिनमे 6 लाख 90 हजार पुरुष और 6 लाख 68 हजार महिलाएं शामिल हैं। जातीय समीकरण की अगर बात करे तो अनुसूचित जाति के यहां पर 29.85 प्रतिशत वोट है। जबकि ब्राह्मण वोट 21.4 प्रतिशत है। ठाकुर जाति के वोट यहां पर 33.6 फ़ीसदी है। मंडी जिले में 10 विधानसभा सीटें आती है। 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मंडी की 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था। प्रदेश की 68 सीटों में से सिर्फ 25 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने 9 सीटें तो मंडी से जीती थी। ये भी एक वजह है कि बीजेपी के लिए सबसे सेफ लोकसभा सीट से कंगना रनौत टिकट दिया है। पार्टी को उम्मीद है कि इस सीट को बीजेपी आसानी से जीत जाएगी।

India

Apr 25 2024, 14:32

*पटना रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी आग,3 की मौत,15 घायल

राजधानी पटना में जंक्शन के ठीक सामने स्थित बहुमंजिले 'पाल' होटल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। सुबह करीब साढ़े 10 बजे आग की सूचना सामने आयी और लगभग आधे घंटे के अंदर पूरी बिल्डिंग आग और धुएं से भर गई। आग के फैलने के कारन बगल वाले होटल में आग और धुंए का सैलाब उठ गया। इससे सटे पटना किराना को भी आग की चपेट में आने की शंका जताई गयी।'फायर एक्सटीन्गुइशेर' का इंतजाम इस आग के सामने कमजोर साबित हो रहा है। बिल्डिंग के सामने स्थित पुल पर भी भीषण जाम लग गया है और स्टेशन रोड भी पूरी तरह जाम है। इधर, अगलगी के करीब डेढ घंटे एक शख्स की लाश बाहर निकाली गई। इसके आधे घंटे बाद दो युवतियों की लाशें बाहर निकाली गई। कुल तीन लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। वहीं चार लोगों बुरी तरह से झुलस गए हैं। इन्हें पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। रसोई गैस से लगी आग स्थानीय लोगों का कहना है कि किचन में आग लगने के कारण ये हादसा हुआ और पूरी चार मंज़िला ईमारत इसकी चपेट में आ गयी । लोग ऊपर के फ्लोर पर नाश्ता कर रहे थे जिसके दौरे इस हादसे ने उसे दर्दनाक घटना में तब्दील कर दिया । घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के होटल और दुकानों के लोग बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है। अब तक 30-35 लोगों को होटल से बाहर निकाला जा चूका है। फायर ब्रिगेड की टीम की मानें तो अभी और भी लोग अंदर फेज हुए हैं जिन्हे बाहर निकला जाना है। आग इतनी प्रचंड है कि लोग अंदर जाने से कतरा रहे हैं। इधर, जिन लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला, उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है। मौके पर छोटे बड़े अग्निशमन के लगभग दर्जन भर गाड़ियां मौजूद हैं। लगातार आग को बुझाने का काम किया जा रहा है। इधर, भीषण आग ने पाल होटल के पास के दो अन्य होटलों में भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। हवा तेज होने के कारण पाल होटल के दाहिनी तरफ के दोनों होटल भी आग की जद में आ गए। अब तक करोड़ों रुपये के नुकसान की बात सामने आ रही है। कितने लोग घायल या अंदर फेज है इसकी कोई पुख्ता जानकारी है। मौके पर पुलिस भी करवाई में जुटी हुई है। अभीतक अनुमान ही लगाया जा रहा है की लोगों की मौत की संख्या और बढ़ भी सकती है।

India

Apr 25 2024, 13:42

अखिलेश यादव ने आज कन्नौज से दाखिल किया नामांकन; बीजेपी ने 'भारत बनाम पाकिस्तान' पर कटाक्ष किया**

कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक ने यूपी निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ अपने चुनावी मुकाबले की तुलना भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच से की है। पार्टी द्वारा निर्वाचन क्षेत्र से एक और उम्मीदवार की घोषणा करने के तीन दिन बाद, यादव आज इस सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।अखिलेश यादव ने जब तेज प्रताप को यहां भेजा तो उन्हें समझ आ गया, अगर मैच तेज प्रताप से होता तो भारत बनाम जापान का क्रिकेट मैच होता ,अब मैच भारत बनाम पाकिस्तान (सुब्रत पाठक बनाम अखिलेश यादव) जैसा होगा,'' पाठक ने कहा। 2019 में आम तौर पर। चुनाव में बीजेपी के सुब्रत पाठक ने कन्नौज से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराया था। बुधवार शाम को समाजवादी पार्टी ने एक्स (सोशल मीडिया )पर लिखा कि अखिलेश यादव आज कन्नौज से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।पार्टी ने हिंदी में पोस्ट किया, ''राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल दोपहर 12 बजे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में कन्नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।'' घोषणा से पहले, अखिलेश यादव ने सीट से समाजवादी पार्टी की जीत पर विश्वास जताया था।उन्होंने कहा, ''यहां सवाल सीट से ऐतिहासिक जीत का है। इस चुनाव में भाजपा इतिहास बन जाएगी क्योंकि लोगों ने इंडिया ब्लॉक के लिए अपना मन बना लिया है। लोग राजग के खिलाफ मतदान करने जा रहे हैं।'' यह फैसला पार्टी द्वारा उनके भतीजे तेज प्रताप यादव को कन्नौज से अपना उम्मीदवार घोषित करने के कुछ दिनों बाद आया है। लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप 2014 से 2019 के बीच मैनपुरी से सांसद थे। वह समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं।अखिलेश यादव ने तीन बार 2000, 2004 और 2009 में कन्नौज सीट जीती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने 2012 में निर्वाचन क्षेत्र खाली कर दिया था। डिंपल यादव 2019 तक कन्नौज की सांसद थीं।अखिलेश यादव फिलहाल यूपी विधानसभा में विधायक हैं।

India

Apr 25 2024, 13:40

पीएम मोदी और राहुल गांधी के बयानों पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, 29 अप्रैल तक मांगा जवाब*
#election_commission_sent_notice_to_pm_modi_and_rahul_gandhi * लोकसभा चुनाव को लेकर देश का सियासी पारा हाई है। नेताओं की बयानबाजियों का दौर जारी है। आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों पर चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषणों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने 29 अप्रैल सुबह 11 बजे तक दोनों पार्टियों से जवाब मांगा है।चुनाव आयोग ने ये नोटिस कांग्रेस और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों, विशेषकर स्टार प्रचारकों के आचरण की प्राथमिक जिम्मेदारी लेनी होगी। उच्च पदों पर बैठे लोगों के प्रचार भाषणों के अधिक गंभीर परिणाम होते हैं। नोटिस में कहा गया है कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 77 के तहत ‘स्टार प्रचारक’ का दर्जा देना वैधानिक रूप से पूरी तरह से राजनीतिक दलों के दायरे में आता है और स्टार प्रचारकों से भाषणों की उच्च गुणवत्ता में योगदान करने की उम्मीद की जाती है। चुनाव आयोग ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 को लागू किया और पार्टी अध्यक्षों को जिम्मेदार ठहराया। इसके तहत पहले कदम के रूप में प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघनों के आरोपों का जवाब क्रमश: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मांगा गया है। इसमें उनसे कहा गया है कि वे 29 अप्रैल तक जवाब दें और अपने स्टार प्रचारकों को आचार संहिता का पालन करने को कहें। आयोग ने कहा है कि राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों, विशेषकर स्टार प्रचारकों के आचरण की प्राथमिक और बढ़ती जिम्मेदारी लेनी होगी। चुनाव आयोग का कहना है कि उच्च पदों पर बैठे लोगों के प्रचार भाषणों के अधिक गंभीर परिणाम होते हैं। इसने कहा है कि स्टार प्रचारकों को अपने जरिए दिए जाने वाले भाषणों के लिए खुद तो जिम्मेदार होना ही होगा। मगर विवादित भाषणों के मामले में चुनाव आयोग पार्टी के प्रमुखों से हर मामले पर जवाब मांगेगा। बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो वह देश की संपत्ति को घुपैठिए और जिनके अधिक बच्चे हैं उनके बीच बांट सकती है। पीएम मोदी के इस बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई। उसका कहना है कि प्रधानमंत्री हिंदू-मुस्लिम करने लग गए हैं। साथ ही साथ उसने चुनाव आयोग से इस मसले पर एक्शन लेने की मांग की थी।

India

Apr 25 2024, 13:05

सुप्रीम कोर्ट के हलफनामे में ईडी ने गिरफ्तारी के लिए अरविंद केजरीवाल के 'असहयोगात्मक आचरण' को जिम्मेदार ठहराया

ईडी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के पीछे कोई "दुर्भावनापूर्ण या बाहरी कारण" नहीं थे। अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ AAP प्रमुख की याचिका के जवाब में, एजेंसी ने दावा किया कि केजरीवाल का रवैया "असहयोगी" था। ईडी ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के आचरण से एजेंसी को उन्हें गिरफ्तार करने का निर्णय निश्चित्त किया । "केजरीवाल ने , अपने आचरण से, आईओ को गिरफ्तारी की आवश्यकता में जांच अधिकारी को स्वयं योगदान दिया , ताकि यह संतुष्टि हो सके कि याचिकाकर्ता मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध का दोषी है।“एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट को दिए अपने हलफनामे में कहा।ईडी ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका "योग्यता से रहित" थी। इसने दावा किया कि एजेंसी के कब्जे में मौजूद सबूतों पर विभिन्न अदालतों द्वारा मुकदमा चलाया गया था। ईडी ने कहा, "दुर्भावना से संबंधित विवाद के संबंध में, यह प्रस्तुत किया गया है कि याचिकाकर्ता की दलीलें न केवल आधारहीन और गलत हैं, बल्कि यह अस्पष्ट सामान्य और विशिष्ट नहीं हैं।" पीएमएलए की धारा 17 के तहत अपना बयान दर्ज करते समय पूछताछ और तलाशी के दौरान, वह टाल-मटोल कर सवालों के जवाब देने से बच रहे थे और यहां तक कि साधारण गैर-अभियोगात्मक सवालों के संबंध में भी पूरी तरह से असहयोगी थे।'' ईडी ने जोड़ा। ईडी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए कहा कि एजेंसी की राय है कि हिरासत में पूछताछ से आरोपी से 'गुणात्मक रूप से अधिक पूछताछ उन्मुख' होगी। एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल पर कानून की घोर अवहेलना और असहयोगात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाया।"इस तरह के रवैये ने ऐसी स्थिति को भी जन्म दिया कि आईओ के पास मौजूद साबुत के साथ टकराव संभव नहीं था क्योंकि आरोपी पूरी तरह से असहयोगी था और उसने बड़ी संख्या में समन की अवज्ञा की।" अपनी गिरफ़्तारी से पहले, अरविंद केजरीवाल नौ सम्मनों में शामिल नहीं हुए थे। इस बीच, हलफनामे पर प्रतिक्रिया देते हुए आप ने कहा कि ईडी झूठ बोलने की मशीन बन गयी है।इसमें दावा किया गया कि एजेंसी "अपने आकाओं, भाजपा" के इशारे पर मनगढ़ंत झूठ बोलती है। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। 9 अप्रैल को, दिल्ली उच्च न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को बरकरार रखा और कहा कि ईडी के पास उन्हें गिरफ्तार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था क्योंकि वह बार-बार समन भेजने से चूक गए थे। बाद में केजरीवाल ने शीर्ष अदालत का रुख किया।15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर ईडी से जवाब मांगा था।पिछले निर्देश में कोर्ट ने केजरीवाल की हिरासत को 7 मई 2024 तक बढ़ा दी थी उनके साथ 2 अन्य लोगों की भी हिरासत बढ़ा दी गयी थी।

India

Apr 25 2024, 12:29

**अमेठी और रायबरेली पर कांग्रेस की चुप्पी ने छेड़ा विवाद

अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवारों की घोषणा को रोकने के कांग्रेस के फैसले ने , गलत समय पर की गई टिप्पणियों के कारण भ्रम और अटकलें पैदा किये हैं। अमेठी के मामले में, जहां राहुल गांधी 2019 में भाजपा की स्मृति ईरानी से हार गए, स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच उम्मीद है कि शायद सप्ताहांत में उनकी उम्मीदवारी की घोषणा फिर से की जाएगी। गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका वे प्रतिनिधित्व करते हैं और जहां शुक्रवार को मतदान होना है। ऐसा माना जाता है कि केरल निर्वाचन क्षेत्र से गांधी की उम्मीदवारी ने 2019 में कांग्रेस की संभावनाओं को बढ़ावा दिया, जिससे उनके नेतृत्व वाले समूह को राज्य की 20 लोकसभा सीटों में से 19 जीतने में मदद मिली; विश्लेषकों का कहना है कि पार्टी शायद अमेठी से गांधी की उम्मीदवारी की घोषणा करके इसे किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करना चाहती है। लेकिन देरी के कारण अटकलें तेज हो गई हैं। बुधवार को, गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को इस बार एक मौका दिए जाने का सुझाव देने वाले पोस्टर अमेठी में लगे। जबकि कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर ऐसा करने का आरोप लगाया है, यह सच है कि 4 अप्रैल को वाड्रा ने कहा था: "अगर मैं चुनाव लड़ने का फैसला करता हूं तो लोग मुझसे उम्मीद करते हैं कि मैं अमेठी का प्रतिनिधित्व करूंगा।" इस बीच, रायबरेली में, कांग्रेस की उम्मीद यह है कि गांधी की बहन और वाड्रा की पत्नी, प्रियंका गांधी वाड्रा उस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी, जिसका प्रतिनिधित्व उनकी मां, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2004 और 2024 के बीच किया था। सोनिया गांधी अब राजस्थान से सभा सदस्य हैं । इसके परिणामस्वरूप, अटकलें लगाई जा रही हैं कि भाजपा ने निर्वाचन क्षेत्र में अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, क्योंकि अगर गाँधी चुनाव लड़ते हैं, तो वह उनके चचेरे भाई और भाजपा नेता वरुण गांधी को उनके खिलाफ मैदान में उतार सकते हैं। वरुण गांधी पिलहिबिट से मौजूदा सांसद हैं लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें वहां से मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया। वरुण गांधी ने इस मुद्दे पर टिप्पणी से इनकार कर दिया। जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी ने कहा कि उन्हें वरुण गांधी को मैदान में उतारने के किसी कदम की जानकारी नहीं है। "रायबरेली के लोग इस सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में एक स्थानीय नेता को चाहते हैं।" इस सब में एकमात्र स्थिरांक ईरानी प्रतीत होती हैं, जो अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार कर रही हैं, और बुधवार को उन्होंने वाड्रा के पोस्टर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "जीजा हो या साला, अमेठी का वोटर, मोदी का मतवाला"।अमेठी शहर में कांग्रेस कार्यालय के करीब कुछ स्थानों पर लगाए गए पोस्टरों में लिखा है, ''अबकी बार रॉबर्ट वाड्रा ''। शाम तक अधिकांश पोस्टर गायब हो गये। अमेठी कांग्रेस नेता और पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने फोन पर कहा, ''ऐसा प्रतीत होता है कि निर्वाचन क्षेत्र में कुछ स्थानों पर रॉबर्ट वाड्रा के पक्ष में ये पोस्टर लगाने के पीछे भाजपा का हाथ है।" अमेठी भाजपा अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा ने इससे इनकार करते हुए कहा “कांग्रेस झूठ बोल रही है। यह कांग्रेस को तय करना है कि वह किसे मैदान में उतारती है। भाजपा क्षेत्र में विकास कराने में जुटी है। पार्टी पोस्टर क्यों लगाएगी?” । कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, जिसमें राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 17 सीटें शामिल हैं, जिनमें अमेठी और रायबरेली शामिल हैं। पार्टी ने अन्य 15 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

India

Apr 25 2024, 12:28

'कम से कम मेरे अंतिम संस्कार के लिए तो आइएगा..', जानें कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने क्यों की ऐसी अपील*
#mallikarjun_kharge_said_to_people_for_come_to_my_last_rites कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बुधवार को अपने गृह जिला कलबुर्गी पहुंचे हुए थे। जहां, उन्होंने लोगों से भावनात्मक रूप से जुड़ाव बनाने की कोशिश की। कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि भले ही वे आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट न करना चाहते हों, लेकिन अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने (खरगे ने) उनके लिए काम किया है तो कम से कम उनके अंतिम संस्कार में आइएगा। बता दें कि कलबुर्गी से खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। *... मैं सोचूंगा कि मेरे लिए यहां कोई जगह नहीं है-खड़गे* कलबुर्गी के अफजलपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर लोग कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट नहीं करते हैं तो मैं समझूंगा कि मेरे लिए कलबुर्गी में अब कोई जगह नहीं है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, अगर आप इस बार वोट देने से चूक गए (मतलब आपने कांग्रेस उम्मीदवार को वोट नहीं दिया) तो मैं सोचूंगा कि मेरे लिए यहां कोई जगह नहीं है और मैं आपका दिल नहीं जीत सका। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, भले ही आप कांग्रेस के लिए वोट करें या नहीं करें, लेकिन अगर आपको लगता है कि मैंने कलबुर्गी के लिए कुछ किया है तो मेरे अंतिम संस्कार में जरूर आना। *मैं आखिरी सांस तक राजनीति में रहूंगा- खड़गे* इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों से कहा कि आप हमें वोट दें या नहीं, लेकिन अगर आपको लगता है कि मैंने कलबुर्गी के लिए काम किया है तो कम से कम मेरे अंतिम संस्कार में जरूर आएं। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को हराने के लिए अपनी आखिरी सांस तक राजनीति में बने रहेंगे। मेरा जन्म राजनीति के लिए हुआ है. मैं चुनाव लड़ूं या नहीं लड़ूं, लेकिन इस देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आखिरी सांस तक प्रयासरत रहूंगा। *मैं भाजपा और आरएसएस की विचारधारा को हराने के लिए पैदा हुआ-खड़गे* कांग्रेस नेता ने आगे कहा, कि मैं भाजपा और आरएसएस की विचारधारा को हराने के लिए पैदा हुआ हूं, न कि उनके सामने आत्मसमर्पण करने के लिए। उन्होंने उनके साथ मंच साझा करने वाले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को भी उनके सिद्धांतों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, मैं सिद्धरमैया से बार-बार कहता हूं कि आप मुख्यमंत्री या विधायक के रूप में सेवानिवृत्त हो सकते हैं, लेकिन आप तब तक राजनीति से संन्यास नहीं ले सकते जब तक आप भाजपा और आरएसएस की विचारधारा को नहीं हरा देते। कांग्रेस के राधाकृष्ण डोड्डामणि के सामने बीजेपी ने मौजूदा सांसद उमेश जाधव होने वाले हैं। इस सीट पर खरगे लंबे समय से जीत हासिल करते हुए आ रहे थे। कांग्रेस नेता ने इस सीट से 2009 और 2014 में चुनाव जीता था लेकिन 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

India

Apr 25 2024, 11:17

प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी की जांच कर रहा चुनाव आयोग, जानें क्या है मामला*
#election_commission_begins_investigation_into_complaints_against_pm_modi * चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान में दिए गए भाषण के खिलाफ दर्ज शिकायतों पर जांच शुरू कर दी है। कांग्रेस और मार्क्सवादी कांग्रेस पार्टी (माकपा) ने पीएम के बयान को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था। कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने मोदी के भाषण को लेकर आयोग को अलग-अलग शिकायतें दी थीं। इसमें पीएम मोदी ने आरोप लगाया था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह लोगों की संपत्ति को मुस्लिमों को बांट देगी। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी की ओर से दिए गए बयान के बाद कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन की पार्टियां लामबंद होकर चुनाव आयोग के पास पहुंच गई थी। पार्टियों ने पीएम के बयान को लेकर चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराई और एक्शन की मांग की। सूत्रों के मुताबिक, अब चुनाव आयोग उन शिकायतों की पड़ताल शुरू कर दी है। *क्या कहा था पीएम मोदी ने?* मोदी ने रविवार को कहा था कि कांग्रेस सत्ता में आई तो संपत्ति को मुसलमानों में बांटेगी। उन्होंने अपने इस दावे के लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की इस टिप्पणी का हवाला दिया था कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यक समुदाय का है। कांग्रेस ने आयोग से मोदी की इन टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी और कहा था कि ये टिप्पणियां विभाजनकारी और दुर्भावनापूर्ण हैं। ये एक विशेष धार्मिक समुदाय को टारगेट करती हैं। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि यह चुनाव आयोग का भी परीक्षण है। उनका कहना था कि आयोग निष्क्रियता की एक मिसाल कायम करके अपनी विरासत को धूमिल करने का जोखिम उठा रहा है और अपने संवैधानिक कर्तव्य को त्याग रहा है।

India

Apr 25 2024, 10:26

यूएन में आमने-सामने आए अमेरिका-रूस, अंतरिक्ष में परमाणु हथियारों की तैनाती का मुद्दा*
#issue_of_nuclear_weapons_in_space_us_russia_clash_in_un पूरी दुनिया पहले से ही दो युद्धों से प्रभावित है, एक तरफ रूस-यूक्रेन के बीज संघर्ष जारी है, तो वहीं इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच दुनिया इन दिनों मध्‍यपूर्व में सैन्‍य टकराव के युद्ध में तब्‍दील होने की आशंका से जूझ रहा है। पिछले दिनों ईरान ने इजरायल पर ड्रोन और मिसाइल से हमला कर दिया था. इसके बाद इजरायल ने भी ईरान पर पलटवार करने का दावा किया था। आशंका जताई जा रही है कि इन दोनों देशों की बीच कभी भी युद्ध शुरू हो सकता है। इस बीच रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में बाहरी अंतरिक्ष संधि के प्रस्ताव को वीटो लगाकर रोक दिया। यह मसौदा प्रस्ताव जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका ने पेश किया था। इस मसौदे का उद्देश्य बाहरी अंतरिक्ष को हथियारों से मुक्त रखना था। मसौदे के समर्थन में 13 वोट पड़े, एक सदस्य - चीन ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया और सुरक्षा परिषद एक स्थाई सदस्य के रूप में, रूस ने वीटो किया। पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट में रूस की ओर से पृथ्‍वी की कक्षा में परमाणु हथियार तैनात करने की योजना बनाने की बात सामने आई थी। इस खतरे का खुलासा अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की इंटेलिजेंस कमेटी के रिपब्लिकन अध्यक्ष सीनेटर माइक टर्नर ने किया था। उन्होंने इसे अमेरिका के लिए एक गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा बताया था। जिसके बाद अमेरिका ने अंतरिक्ष में रूस के परमाणु हथियार को लेकर चेतावनी दी थी। अमेरिका ने बतााय कि रूस अंतरिक्ष में परमाणु हथियार तैनात करने की तैयारी में है। इसके बाद अमेरिका ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में इसे प्रतिबंधित करने का प्रस्‍ताव लाया। रूस ने इस प्रस्‍ताव पर वीटो कर दिया। अब वॉशिंगटन ने मॉस्‍को के इस कदम की कड़ी आलोचना की है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने एक बयान जारी कर कहा, ‘जैसा कि हमने पहले नोट किया है, संयुक्त राज्य अमेरिका का आकलन है कि रूस परमाणु उपकरण ले जाने वाला एक नया उपग्रह विकसित कर रहा है। हमने राष्ट्रपति (व्लादिमीर) पुतिन को सार्वजनिक रूप से यह कहते सुना है कि रूस का अंतरिक्ष में परमाणु हथियार तैनात करने का कोई इरादा नहीं है। यदि ऐसा होता तो न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में रूस द्वारा प्रस्ताव पर वीटो नहीं किया गया होता।’ सुलिवन ने आगे कहा, ‘रूस ने अमेरिका और जापान द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को वीटो कर दिया। यह प्रस्‍ताव बाहरी अंतरिक्ष में किसी भी सदस्‍य देश द्वारा परमाणु हथियार तैनात न करने को लेकर था। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव में सभी सदस्य देशों से विशेष रूप से कक्षा में स्थापित करने के लिए डिज़ाइन किए गए परमाणु हथियार विकसित न करने का भी आह्वान किया गया था। सुलिवन ने कहा, किसी देश द्वारा कक्षा में परमाणु हथियार रखना न केवल बाहरी अंतरिक्ष संधि का उल्लंघन होगा, बल्कि महत्वपूर्ण संचार, वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान, कृषि, वाणिज्यिक और राष्ट्रीय सुरक्षा सेवाओं को खतरे में डाल देगा। अंतरिक्ष में तैनात हथियार क्या होते हैं स्पेस वेपन अंतरिक्ष युद्ध में इस्तेमाल होने वाले हथियार हैं। इनमें वे हथियार शामिल हैं, जो अंतरिक्ष में सैटेलाइट या स्पेस स्टेशन पर हमला कर सकते हैं। इनमें मुख्य तौर पर एंटी सैटेलाइट हथियार शामिल हैं। कुछ हथियार ऐसे भी होते हैं, जो अंतरिक्ष से पृथ्वी पर हमला कर सकते हैं या अंतरिक्ष से गुजरने वाली मिसाइलों को निष्क्रिय कर सकते हैं। इन्हें ही स्पेस आधारित वेपन कहा जाता है। अंतरिक्ष के सैन्यीकरण मुख्य रूप से शीत युद्ध के दौरान शुरू हुआ था। इस दौरान मुख्य रूप से दो प्रतिस्पर्धी महाशक्तियों अमेरिका और रूस ने ऐसे हथियारों का विकास किया था। आज भी दुनिया के कुछ देशों में ऐसे हथियारों का डेवलपमेंट जारी है। प्रस्ताव के पास होने पर क्या होता? अगर यह मसौदा पारित होकर प्रस्ताव बन जाता तो इसमें दुनिया के सभी देशों से, विशेष रूप से अंतरिक्ष क्षमताओं वाले देशों से, बाहरी अन्तरिक्ष के शान्तिपूर्ण इस्तेमाल के लिए सक्रिय योगदान करने और बाहरी अंतरिक्ष में हथियारों की किसी भी दौड़ को रोकने का आहवान किया जाता। बता दें 1967 की आउटर स्पेस संधि हस्ताक्षरकर्ताओं - जिसमें रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका भी शामिल है - को 'पृथ्वी के चारों ओर कक्षा में परमाणु हथियार या किसी अन्य प्रकार के सामूहिक विनाश के हथियार ले जाने वाली वस्तुओं' को रखने से रोकती है।